{"_id":"69539c1aa45cfd83ac04aeaf","slug":"video-sensational-revelation-of-illegal-paddy-smuggling-in-marwahi-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"GPM News: अवैध धान तस्करी का सनसनीखेज मामला, तस्कर ने SDM की गाड़ी के सामने बोलेरो अड़ाई, आरोपी दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: अवैध धान तस्करी का सनसनीखेज मामला, तस्कर ने SDM की गाड़ी के सामने बोलेरो अड़ाई, आरोपी दबोचा
मरवाही के दरमोहली गांव में अवैध धान तस्करी का एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे अवैध धान से भरे पिकअप वाहन को पकड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा, जब धान तस्कर ने दुस्साहस दिखाते हुए एसडीएम मरवाही के वाहन के सामने अपनी बोलेरो अड़ा दी और कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, एसडीएम मरवाही देवेंद्र सिरमौर को सूत्रों से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से अवैध धान की खेप छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया और संभावित मार्गों पर निगरानी शुरू की गई। जैसे ही धान से भरा पिकअप वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश किया, एसडीएम की टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते हुए प्रशासनिक टीम दरमोहली गांव तक पहुंची। इसी दौरान दरमोहली निवासी धान तस्कर भरत राठौर ने ओवरटेक कर एसडीएम के वाहन के सामने अपनी बोलेरो खड़ी कर दी। इस अचानक घटनाक्रम के कारण प्रशासनिक टीम कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गई और इसी का फायदा उठाकर धान से भरा पिकअप वाहन वापस मध्यप्रदेश की ओर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जांच में सामने आया कि आरोपी भरत राठौर के खिलाफ पहले भी मध्यप्रदेश से अवैध धान परिवहन के मामले में एक पिकअप वाहन जप्त किया जा चुका है। इसके बावजूद आरोपी ने किराए के पिकअप वाहन की व्यवस्था कर एक बार फिर अवैध धान तस्करी को अंजाम दे रहा था। प्रशासन के अनुसार यह साफ तौर पर कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा कृत्य है।जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भरत राठौर को मौके पर ही पकड़ लिया। एसडीएम मरवाही देवेंद्र सिरमौर ने आरोपी भरत राठौर को आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए गौरेला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, एसडीएम के वाहन के सामने रास्ता रोकने के लिए इस्तेमाल की गई बोलेरो वाहन को भी जप्त कर गौरेला पुलिस को सौंप दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध धान परिवहन, भंडारण और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ।।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।