{"_id":"69539f0ae885c110f80b0be4","slug":"strict-action-will-be-taken-against-anyone-causing-disturbance-in-gpm-district-on-new-year-day-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: नए साल पर GPM जिले में किया हुड़दंग तो होगी सख्त कार्रवाई, एसपी ने दिए कड़े निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: नए साल पर GPM जिले में किया हुड़दंग तो होगी सख्त कार्रवाई, एसपी ने दिए कड़े निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिले में गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर अतिरिक्त बल तैनात की जाएगी। एसपी के निर्देश पर नशे में ड्राइविंग, तेज डीजे, ध्वनि प्रदूषण और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
New Year 2026
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आम नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Trending Videos
पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग नव वर्ष का उत्सव संयम, अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर मनाएं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पिकनिक स्पॉट्स और बाजार क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय रहकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज आवाज में डीजे या साउंड सिस्टम बजाने, सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील आचरण करने तथा किसी भी प्रकार की कानून-विरुद्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों के पालन, नशे में वाहन चलाने की रोकथाम, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और महिला व बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चलती गाड़ियों की औचक जांच के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनते हुए नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और कानून व्यवस्था में सहयोग करें।
किसी भी आपात स्थिति, उपद्रव या हुड़दंग की सूचना के लिए नागरिक पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर तत्काल संपर्क करने की अपील की गई है, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।