{"_id":"695a74a22c4db19a0000b546","slug":"police-have-solved-the-blind-murder-case-the-victim-own-elder-brother-has-been-found-guilty-of-the-murder-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, सगे बड़े भाई को ही पाया गया हत्या का आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, सगे बड़े भाई को ही पाया गया हत्या का आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 04 Jan 2026 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में पुलिस ने एक गंभीर अंधे कत्ल के मामले को महज तीन दिनों में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गौरेला क्षेत्र में घटित इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के सगे बड़े भाई को ही हत्या का आरोपी पाया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में पुलिस ने एक गंभीर अंधे कत्ल के मामले को महज तीन दिनों में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गौरेला क्षेत्र में घटित इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के सगे बड़े भाई को ही हत्या का आरोपी पाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे से 1 जनवरी 2026 की सुबह 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।
Trending Videos
मृतक चंद्रभान सिंह उरेती (29 वर्ष), पिता जयपाल सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, पोस्ट हर्री, थाना गौरेला का शव उसके घर के सामने संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। शव पर सिर, चेहरे, गले और कान में गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के पर्यवेक्षण तथा एसडीओपी गौरेला श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना गौरेला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, पारिवारिक पृष्ठभूमि और आपसी संबंधों की गहन जांच की। विवेचना के दौरान सामने आया कि मृतक का अपने बड़े भाई चेतन सिंह उरेती (42 वर्ष) से पारिवारिक विवाद चल रहा था। सघन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया, जहां उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।