{"_id":"695cf391faac225f84002f81","slug":"video-150-quintals-of-paddy-seized-and-five-vehicles-impounded-in-gorela-pendra-marwahi-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"GPM News: अवैध धान तस्करी पर बड़ा एक्शन, 150 क्विंटल धान जब्त, MP ले जाए जा रहे पांच वाहनों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: अवैध धान तस्करी पर बड़ा एक्शन, 150 क्विंटल धान जब्त, MP ले जाए जा रहे पांच वाहनों को पकड़ा
राज्य सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पारदर्शी एवं सुगम तरीके से किया जा रहा है। इसी के साथ अवैध रूप से धान के भंडारण, परिवहन तथा अमानक स्तर के धान को उपार्जन केंद्रों में खपाए जाने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय विशेष जांच दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, जांच दल ने सारबहरा एवं हर्री क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए वाहनों को पकड़ा। जांच में सामने आया कि यह धान मध्य प्रदेश राज्य में खपाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के बाद जब्त धान को थाना पेंड्रारोड में थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय विशेष जांच दल के नोडल अधिकारी शेष नारायण जायसवाल के नेतृत्व में की गई। उनके साथ जांच दल के सदस्य उमेश चौहान, संजय तिवारी, राहुल राजपूत एवं जनार्दन मंडल शामिल रहे। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि दो व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन द्वारा जिन वाहनों को जब्त किया गया है। उनमें माजदा ट्रक क्रमांक CG 04 NT 2387, पिकअप वाहन क्रमांक MP 65 AG 2354, पिकअप वाहन क्रमांक MP 18 TC 0498, पिकअप वाहन क्रमांक CG 31 A 7319 तथा ट्रैक्टर क्रमांक CG 31 C 3005 शामिल हैं। सभी वाहनों को धान सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अवैध भंडारण या अंतरराज्यीय तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में भी उपार्जन केंद्रों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी रहेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध धान कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।