Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Six silver crowns stolen from a temple in Bawal, Rewari; this is the second such incident in a week
{"_id":"695c9e8792024ecf220c1611","slug":"video-six-silver-crowns-stolen-from-a-temple-in-bawal-rewari-this-is-the-second-such-incident-in-a-week-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी के बावल में मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी, एक सप्ताह में दूसरी घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी के बावल में मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी, एक सप्ताह में दूसरी घटना
गांव रायपुर स्थित बाबा बनदेव मंदिर में रात को चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी कर ले गए। चोरी हुए मुकुटों की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। घटना का पता सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को चला, जिसके बाद बावल पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार चोर रात के समय मंदिर में घुसे और बाबा बनदेव की प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के मुकुट उतारकर ले गए। हालांकि चोरों ने दान पात्र को तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। दान पात्र सुरक्षित मिलने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों का मुख्य निशाना केवल कीमती मुकुट ही थे।
घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस आसपास के रास्तों और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।