राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। उत्तरी हवाओं के लगातार सक्रिय रहने के कारण शेखावाटी क्षेत्र में नए साल की शुरुआत से ही तेज सर्दी बनी हुई है। सीकर जिले में गलन भरी सर्दी शुरू हो गई है। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से अधिक होने के बावजूद घने कोहरे के बीच लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
घना कोहरा और विजिबिलिटी पर असर
पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा रहता है। सोमवार को दोपहर में धूप निकली थी, लेकिन तेज हवाओं के कारण पूरे दिन ठंड का प्रभाव बना रहा। आज सुबह भी सीकर और शेखावाटी के तीनों जिलों में घना कोहरा और विजिबिलिटी केवल 50 से 70 मीटर तक सीमित रही।
स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं गईं
सीकर जिले में तेज ठंड के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यदि 10 जनवरी के बाद भी ठंड जारी रही तो छुट्टियों में और विस्तार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, यातायात प्रभावित; शीतलहर के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद
मौसम विशेषज्ञों की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन-चार दिन लोगों को तेज ठंड से राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि उत्तरी हवाओं का दबाव लगातार बना रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अगले दो-तीन दिन में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट होगी। सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों में 9 जनवरी तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी रहेगा।