{"_id":"696320e695cf12f6a20e9e15","slug":"police-seized-a-vehicle-carrying-illegally-transported-paddy-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अवैध धान परिवहन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, पिकअप वाहन से 30 क्विंटल धान किया बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अवैध धान परिवहन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, पिकअप वाहन से 30 क्विंटल धान किया बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मध्य-प्रदेश राज्य से अवैध रूप से धान लाए जाने की सूचना पर ग्राम धनपुर में कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से लगभग 30 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब 93 हजार रुपये बताई जा रही है।
Trending Videos
प्रशासन को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन में अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तहसीलदार मरवाही प्रीति शर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान वाहन में अवैध धान पाए जाने पर धान सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब्त किए गए धान एवं वाहन को रक्षित आरक्षित केंद्र अमरपुर, पेंड्रा में सुपुर्द किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जब्त वाहन किसी स्थानीय नेता से संबंधित बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और खरीदी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।