{"_id":"6968fdf8ca86ef84a800d7be","slug":"woman-injured-in-assault-dies-during-treatment-family-files-fir-in-gpm-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम : मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम : मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के चौधरी मोहल्ला में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।
पेंड्रा थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के चौधरी मोहल्ला में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।
Trending Videos
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव का है जहां पर रहने वाले एक मजदूर 10 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे अपने घर में आग ताप रहा था। उसी दौरान गांव का ही युवक राजू चौधरी उसके घर आया और उसके बेटे सियाराम को बुलाकर पकरी झाड़ कुआं के पास ले गया, जहां गाली-गलौज और विवाद शुरू हो गया। शोर सुनकर पत्नी केकती बाई मौके पर पहुंची और बेटे को घर ले आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच परिवार की मानसिक रूप से कमजोर भांजी कुसुम भी घर से बाहर निकल गई, जिसे बुलाने के लिए पीड़ित, उसकी मां सोहतिया बाई (70 वर्ष) घर के सामने खड़े थे। तभी आरोप है कि राजू चौधरी ईंट लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब वृद्ध मां सोहतिया बाई ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उन्हें जोर से सीसी रोड पर धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ीं और उनके सिर, कुल्हे व जांघ में गंभीर चोटें आईं।
घायल महिला को पहले जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया, जहां से 14 जनवरी को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय 15 जनवरी को अमरपुर रोड भूतहा तालाब के पास उनकी मौत हो गई।घटना के प्रत्यक्षदर्शी पत्नी, बेटा, भांजी और एक ग्रामीण बताए गए हैं।वही इस मामले में पेंड्रा पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।