{"_id":"696a417cd3d2752dc604941c","slug":"young-man-died-tragically-in-a-road-accident-another-is-in-critical-condition-a-tractor-ran-over-the-motorcycl-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 16 Jan 2026 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पीथमपुर–बेदरचुआ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।
हादसे के बाद बाइक के उड़े परखच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पीथमपुर–बेदरचुआ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पेंड्रा लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है। मृतक व घायल दोनों तिलोरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।
मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक का माहौल है।