{"_id":"68d4e7258b10190e7502f68f","slug":"in-cherkadih-village-due-to-the-lack-of-a-bridge-over-the-drain-the-body-was-carried-across-on-a-tube-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रशासन की शर्मनाक लापरवाही: छेरकाडीह गांव में नाले पर पुल नहीं, शव को ट्यूब पर कराया गया पार, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रशासन की शर्मनाक लापरवाही: छेरकाडीह गांव में नाले पर पुल नहीं, शव को ट्यूब पर कराया गया पार, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार-भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 25 Sep 2025 12:28 PM IST
सार
परिजनों ने जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल भंवरगढ़ ले जाने का प्रयास किया तो रास्ते में बहने वाला नाला सबसे बड़ा रोड़ा बन गया। ग्रामीणों को मजबूरी में शव को ट्यूब पर रखकर रस्सियों के सहारे नाले के पार ले जाना पड़ा।
विज्ञापन
छेरकाडीह गांव में नाले पर पुल नहीं, शव को ट्यूब पर कराया गया पार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी तहसील के ग्राम छेरकाडीह से गुरुवार को जो तस्वीर सामने आई, उसने प्रशासन की पोल खोल दी है। गाँव के बीच बहने वाले नाले पर आज तक पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को एक महिला का शव ट्यूब पर रखकर ढोना पड़ा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश साफ झलक रहा है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय टिकेश्वरी निषाद की गुरुवार सुबह बीमारी से मौत हो गई। परिजनों ने जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल भंवरगढ़ ले जाने का प्रयास किया तो रास्ते में बहने वाला नाला सबसे बड़ा रोड़ा बन गया। वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों को मजबूरी में शव को ट्यूब पर रखकर रस्सियों के सहारे नाले के पार ले जाना पड़ा। यह दृश्य प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है।
वर्षों से अधूरी मांग
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार नाले पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। स्कूली बच्चे हों या बीमार मरीज, बरसात में इस नाले को पार करना सबसे बड़ी चुनौती बनी रहती है। लेकिन अधिकारियों की बेरुखी और राजनीतिक उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
वायरल वीडियो ने किया शर्मसार
ट्यूब पर शव ढोने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और गुस्सा और गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं करेगा, तब तक ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय टिकेश्वरी निषाद की गुरुवार सुबह बीमारी से मौत हो गई। परिजनों ने जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल भंवरगढ़ ले जाने का प्रयास किया तो रास्ते में बहने वाला नाला सबसे बड़ा रोड़ा बन गया। वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों को मजबूरी में शव को ट्यूब पर रखकर रस्सियों के सहारे नाले के पार ले जाना पड़ा। यह दृश्य प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्षों से अधूरी मांग
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार नाले पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। स्कूली बच्चे हों या बीमार मरीज, बरसात में इस नाले को पार करना सबसे बड़ी चुनौती बनी रहती है। लेकिन अधिकारियों की बेरुखी और राजनीतिक उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
वायरल वीडियो ने किया शर्मसार
ट्यूब पर शव ढोने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और गुस्सा और गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं करेगा, तब तक ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।