{"_id":"686c9c11263995b1ac0c5dd9","slug":"body-found-10-days-ago-in-jheeram-valley-has-not-been-identified-yet-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: 10 दिन पहले मिले शव की अब तक नहीं हुई पहचान, झीरम घाटी में मिली थी औंधे मुंह युवक की बॉडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: 10 दिन पहले मिले शव की अब तक नहीं हुई पहचान, झीरम घाटी में मिली थी औंधे मुंह युवक की बॉडी
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीते 10 दिन पहले एक 25 साल के युवक का शव मिला था। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। लिस ने शव को सुरक्षा के तौर पर मेकाज के पीएम घर मे रखा गया था।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : iStock
विस्तार
दरभा थाना क्षेत्र के झीरम घाटी में विगत 30 जून को एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त के लिए लगातार पुलिस काफी प्रयास कर रही है। लेकिन युवक की पहचान नहीं होने के कारण मंगलवार को शव का कफन दफन पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि 30 जून को गांव के कुछ युवकों ने पुलिस को बताया कि झीरम घाटी पुल के नीचे औधे मुंह एक युवक का शव देखा गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन मामले के 9 दिन गुजरने के बाद भी अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, वहीं आसपास के थाना, चौकी आदि में सूचना देने के बाद भी अबतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को सुरक्षा के तौर पर मेकाज के पीएम घर मे रखा गया था, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण मंगलवार को शव का कफन दफन करने के लिए ले जाया गया है।