{"_id":"686bcae533cef199570bfab5","slug":"three-accused-of-cyber-fraud-with-nmdc-employee-arrested-from-mumbai-in-jagdalpur-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: एनएमडीसी कर्मचारी के साथ सायबर फ्रॉड करने वाले तीन आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: एनएमडीसी कर्मचारी के साथ सायबर फ्रॉड करने वाले तीन आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल क्षेत्र में रहने वाले एनएमडीसी कर्मचारी को मनी लांड्रिंग मामले में फसाने के नाम पर 28 लाख रुपये सायबर फ्रॉड के माध्यम से ले लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके लाई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल क्षेत्र में रहने वाले एनएमडीसी कर्मचारी को मनी लांड्रिंग मामले में फसाने के नाम पर 28 लाख रुपये सायबर फ्रॉड के माध्यम से ले लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके लाई है, मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज बर्मन ने बताया कि किरन्दुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को 30 मई के शाम प्रार्थी के मोबाईल नंबर में व्हाटसप काल कर एक व्यक्ति ने बताया कि मुंबई में आपके नाम से एक बैंक अकाउंट खुला हुआ है, जिसमें अवैध रूप से लेनदेन किया गया है, मुंबई में प्रार्थी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर एफआईआर किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी को व्हाटसप में कनेक्ट कर प्रार्थी को इस मामले में सेटलमेंट करने के लिए 28 लाख रूपये का ट्रांसफर करने को कहा गया, प्रार्थी आरोपी की बातों से आकर डर के चलते आरोपी के खाते में 28 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया, प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने पर थाना किरन्दुल में मामला दर्ज कराया गया, किरंदुल पुलिस द्वारा इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करके ला चुके थे, इसी प्रकार पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला पालघर से 2 आरोपियों को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय बचेली में पेश किया गया है, दोनों आरोपियों से फ्राड के 1 लाख रूपये भी जप्त किया है, वही इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने अलग राज्य महाराष्ट्र में टीम अभी भी पता तलाश कर रही है,
विज्ञापन
विज्ञापन
दंतेवाड़ा पुलिस ने की अपील
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी, पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है, तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।
नाम आरोपीगण
(1) अर्पित सिंह 25 वर्ष
(2) सूरज चौहान 23 वर्ष दोनों निवासी- नालासोपारा ईस्ट, मुम्बई, पुलिस को आरोपियो के पास से मोबाईल 2 नग, पासबुक 1 नग, 11 नग चेक बुक, 8 नग एटीएम, 3 नग पैन कार्ड, 1 नग आधार कार्ड, 1 नग वोटर आईडी, 1 नग कंपनी का सील, फ्राड की 1 लाख रुपये, शैल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में दस्तावेज जब्त किया गया।