{"_id":"68aff779cc0938c23808d49e","slug":"female-naxalite-admitted-to-hospital-after-her-health-deteriorated-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: जेल में महिला नक्सली तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में कराया गया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: जेल में महिला नक्सली तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 28 Aug 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार
कोंडागांव निवासी राजू कांगे 48 वर्ष नक्सलियों के लिए काम करती थी, जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना में धर दबोचा था। उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल में महिला नक्सली तबीयत बिगड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार की देर शाम नक्सलियों टीम सदस्य के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही उसे केंद्रीय जेल से बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि कोंडागांव निवासी राजू कांगे 48 वर्ष नक्सलियों के लिए काम करती थी, जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना में धर दबोचा था। वहीं, महिला नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जहां 26 अगस्त की रात को तबीयत बिगड़ने के चलते जेल विभाग ने एनआईए की टीम को इस बात की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद उसको बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। महिला नक्सली के भर्ती होने के कारण उसे अलग से एक रूम में रखा गया है, साथ ही उसे किसी से मिलने भी नही दिया जा रहा है। वहीं, पुलिस लाइन से अलग से एक टीम भी लगाई गई है, जो 24 घंटे उसकी सुरक्षा में लगी हुई है।