सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Health checkup of boys and girls of Bal Grih was done in a one day medical camp in Jagdalpur

जगदलपुर: बाल गृह के बालक और बालिका का एक दिवसीय मेडिकल कैंप में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: अमन कोशले Updated Sun, 14 Sep 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, दांत, आंख, त्वचा एवं पोषण संबंधी जांच की। साथ ही बच्चों को बीमारियों से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

Health checkup of boys and girls of Bal Grih was done in a one day medical camp in Jagdalpur
बाल गृह के बालक और बालिका का एक दिवसीय मेडिकल कैंप में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जगदलपुर के शासकीय बाल गृह (बालक एवं बालिका) परिसर में देखरेख, संरक्षण एवं आवश्यकता के निवासरत बच्चों का आज रविवार को एकदिनी निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजन किया गया। इस कैंप में बाल गृह में निवासरत सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, दांत, आंख, त्वचा एवं पोषण संबंधी जांच की। साथ ही बच्चों को बीमारियों से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
loader
Trending Videos


मेडिकल टीम के वरिष्ठ चिकित्सक गीतांजलि नेताम ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच बेहद ज़रूरी है, ताकि छोटी समस्याओं का समय रहते उपचार हो सके। इस कैंप में अधिकांश बच्चे सामान्य रूप से स्वस्थ पाए गए हैं। कुछ बच्चों को पोषण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। हमने बच्चों को संतुलित आहार और व्यायाम की आदत डालने के लिए भी प्रेरित किया है।  कई बच्चों को प्रारंभिक स्वास्थ्य समस्याएं चिन्हित हुईं जिनके उपचार हेतु दवाइयाँ वितरित की गईं। आवश्यकतानुसार आगे के उपचार के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाल गृह बालक के प्रभारी अधीक्षक मनोजकांत जोशी ने बताया कि हमारे बाल गृह में निवासरत बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आवश्यक है। बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य से ही उनका भविष्य उज्ज्वल बनता है। डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह और उपचार से बच्चों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

बाल गृह बालक एवं बालिका के स्टाफ द्वारा चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन से बाल गृह में रहने वाले बच्चों को बड़ा लाभ मिला और यह पहल उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक सार्थक कदम साबित होगा। इस अवसर पर बाल गृह के पैरामेडिकल स्टाफ सरिता दुबे, मानसी गजेन्द्र सहित बालगृह बालक एवं बालिका के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed