{"_id":"68c696a5254e8509580afbc4","slug":"bjp-state-organization-general-secretary-pawan-sai-met-senior-leader-srinivas-mishra-in-jagdalpur-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने वरिष्ठ नेता श्रीनिवास मिश्रा से की सौजन्य भेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने वरिष्ठ नेता श्रीनिवास मिश्रा से की सौजन्य भेंट
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मिश्रा के जगदलपुर स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की और परिवार का हालचाल जाना।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने वरिष्ठ नेता श्रीनिवास मिश्रा से की सौजन्य भेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मिश्रा के जगदलपुर स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की और परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आत्मीय वातावरण में संगठनात्मक विषयों और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई।
पवन साय ने कहा कि भाजपा की शक्ति कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों के सामूहिक पुरुषार्थ से और अधिक सशक्त होती है। उन्होंने श्री मिश्रा के अनुभव और मार्गदर्शन को संगठन की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता पार्टी को नई दिशा देने में हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर सार्थक विमर्श हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, नरेन्द्र पाणिग्रही, शशिभूषण रथ, वेंकटेश्वर राव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending Videos
पवन साय ने कहा कि भाजपा की शक्ति कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों के सामूहिक पुरुषार्थ से और अधिक सशक्त होती है। उन्होंने श्री मिश्रा के अनुभव और मार्गदर्शन को संगठन की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता पार्टी को नई दिशा देने में हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर सार्थक विमर्श हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, नरेन्द्र पाणिग्रही, शशिभूषण रथ, वेंकटेश्वर राव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।