{"_id":"69401975af3b111eb70f9deb","slug":"collector-holds-meeting-in-janjgir-champa-and-strict-instructions-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'किसी किसान को न हो परेशानी': जांजगीर चांपा में कलेक्टर ने ली बैठक, नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'किसी किसान को न हो परेशानी': जांजगीर चांपा में कलेक्टर ने ली बैठक, नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 15 Dec 2025 07:54 PM IST
सार
जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में धान खरीदी और मध्यान्ह भोजन की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित किया गया। साथ ही लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी गई।
विज्ञापन
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि धान खरीदी एक संवेदनशील कार्य है, जिसे पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ किया जाना आवश्यक है।
Trending Videos
कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन व भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान पंजीयन और तुहर टोकन से संबंधित आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है। ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा दी गई 24 घंटे और सातों दिन टोकन सुविधा का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचना चाहिए और इस दिशा में अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने साथ ही विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित जांच करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य सर्वाेपरि है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की सतत निगरानी हेतु जांच दल नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आदिवासी छात्रावासों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और निर्धारित मानकों का नियमित परीक्षण कराये तथा किसी भी कमी की स्थिति में तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार भोजन परोसने से पहले शिक्षकों द्वारा चखकर परीक्षण करने तथा टेस्टिंग रजिस्टर का संधारण कर प्रतिदिन हस्ताक्षर कर प्रमाणित करें तथा किसी भी स्थिति में लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।