पूर्व प्रभारी प्राचार्य को जेल: देवी-देवताओं पर की थी अभद्र टिप्पणी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत डोंगाकहरौद के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पूर्व प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर सतनामी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के सामने हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमान जनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया।
दरअसल, देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें प्रिंसिपल कहते नजर आए थे कि ब्रह्मा ने तीन बूंद छिड़की, जिससे तीन देवियां प्रकट हुईं। जिनमें से एक देवी सरस्वती हैं।
उन्होंने मत्स्य पुराण का हवाला देते हुए कहा कि वहां किसी स्कूल या ज्ञान देने का वर्णन नहीं है। वे आगे टिप्पणी करते हैं कि जब ये देवियां बड़ी हुईं, तो उनकी खूबसूरती इतनी थी कि पिता और पति दोनों का नाम मत्स्य पुराण में ब्रह्मा ही बताया गया है।
प्राचार्य के अनुसार, ब्रह्मा जी ने 100 साल तक अपनी पुत्री को अपनी पत्नी बनाकर रखा और उनके पुत्र भी हैं। बहुत सारी चीजें हैं जिसे स्वीकार करना थोड़ा सा कठिन हो जाता है। आइए और सच की ओर एक कदम बढ़ाएं।
वहीं मामले में पामगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए, बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जिस पर आरोपी पूर्व प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर सतनामी को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।