{"_id":"6943f8677261a2810c0604d9","slug":"three-accused-in-a-robbery-case-arrested-from-bilaspur-over-150-cctv-cameras-examined-in-janjgir-champa-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: लूट के 3 आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, रकम भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: लूट के 3 आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, रकम भी बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 18 Dec 2025 07:17 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के अलकतरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर मुख्यमार्ग NH ओवरब्रिज पर रस्ता रोककर लुट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के अलकतरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर मुख्यमार्ग NH ओवरब्रिज पर रस्ता रोककर लुट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अमन साहू(20) वर्ष, असिफ खान( 21) वर्ष, प्रियांशु गांगुली (21) वर्ष को ढाई माह बाद 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और लुट के नगदी रकम को जब्त किया गया है। तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Trending Videos
दरअसल,,ट्रक चालक रतन नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 14 अक्टूबर को चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज से माल भरने के लिए ट्रक को लेकर अपने हेल्फर साथी के साथ गया हुआ था। जिसके बाद 15 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे अहमदाबाद गुजरात जाने के लिए निकला था इस दौरान रात 12-12.30 बजे बिलासपुर मुख्यमार्ग NH ओवरब्रिज के पास पहुंचा था उसी समय एक सफेद राग की स्कॉर्पियो ने पीछे से आकार ट्रक को रोकने के बाद तीन लोग बाहर निकलने और गाली गलौज देने लगे कॉलर पकड़कर ट्रक से दोनों को नीचे उतार कर चाकू दिखाकर लोहे के रॉड से मारपीट करते गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे 85 हजार रुपए नगदी रकम की लूट कर भाग निकले थे। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की तलाश
लूट की घटना के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी इस बीच सड़को दुकानों में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली गई, जिसपर संदेही छोटू खान, प्रियांशु गांगुली,अमन साहू के रूप में होने पर घेरा बंदी तीनो को हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर तीनो ने जुर्म स्वीकार किया। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए और स्कॉर्पियो वाहन,एक लोहे का रॉड जब्त किया गया है।