{"_id":"6957b28f162445c01b078bbd","slug":"helmet-awareness-rally-organized-in-janjgir-champa-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जांजगीर चांपा में हेलमेट जागरूकता रैली, दोपहिया चालकों को दिया सुरक्षा का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जांजगीर चांपा में हेलमेट जागरूकता रैली, दोपहिया चालकों को दिया सुरक्षा का संदेश
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जांजगीर चांपा में यातायात पुलिस ने हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली निकाली। पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरू रैली प्रमुख चौकों से होकर वापस लौटी, जहां अधिकारियों ने दोपहिया चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित किया।
जांजगीर चांपा में हेलमेट जागरूकता रैली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस पर जांजगीर चांपा जिले में यातायात पुलिस द्वारा वृहद हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एक जनवरी 2026 से चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई।
Trending Videos
आयोजन विजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। रैली को योगिताबाली खापर्डे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, नेताजी चौक होते हुए नैला रेलवे स्टेशन चौक तक पहुंची और लिंक रोड से वापस पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर लौटी। रैली में अधिकारी-कर्मचारियों ने दोपहिया वाहन चलाकर नागरिकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित किया।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु व गंभीर चोटों को कम करना। हेलमेट सिर की चोटों से बचाव में अत्यंत प्रभावी और जीवन रक्षक है—यह संदेश रैली के माध्यम से दिया गया। नागरिकों को सुरक्षित गति, जिम्मेदार ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली कुल मौतों में लगभग 62% दोपहिया वाहन चालकों की होती है, जिससे यह वर्ग सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर बनता है। इसी कारण जागरूकता बढ़ाने के लिए यह रैली निकाली गई।
पुलिस विभाग आमजन से आग्रह करता है कि मोटरसाइकिल चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता बनाएं। सामूहिक प्रयास से ही सुरक्षित सड़कों का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।