{"_id":"68567f2bb7241222dc02f4e9","slug":"woman-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-one-year-old-child-narrowly-escapes-in-janjgir-champa-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, बाल-बाल बची एक साल की मासूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, बाल-बाल बची एक साल की मासूम
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 21 Jun 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा जिले में कल्याणपुर और कोटमीसोनार के बीच एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है महिला ने किस कारण से यह कदम उठाया है अभी पता नहीं चल सका है।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में कल्याणपुर और कोटमीसोनार के बीच एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है महिला ने किस कारण से यह कदम उठाया है अभी पता नहीं चल सका है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम कल्याणपुर के आश्रित गांव दर्री टांड़ की रहने वाली शिव कुमारी नायक जोकि शुक्रवार की रात 12.30 बजे अपने एक साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई।

Trending Videos
कल्याणपुर और कोटमीसोनार को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गई, जिससे शरीर के कुछ हिस्से टुकड़े हो गए और उसकी मौत हो गई। वही साल भर का बच्चा ट्रैक में अपनी मां के पास रोता रहा। घटना की जानकारी आस पास के लोगो को होने पर डायल 112 की टीम को दी गई। जहां से बच्चे को अकलतरा सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतिका शिवकुमारी की पहले विवाह हो चुकी थी उसके पहले पति के दो बच्चे है। वही दूसरी शादी मंतराम से हुई थी जिसे तरफ से यह 1 साल का मासूम बच्चा है। मंतराम नायक और मृतिका शिवकुमारी नायक दिल्ली से काम करने के बाद दो से तीन दिन पहले ही घर आई थी। इस बीच शुक्रवार की रात को घर में क्या हुआ इसकी जानकारी परिवार के किसी अन्य सदस्यों को नहीं है। वही उसका पति भी नहीं था,रात को खोज बीन की मगर कुछ पता नहीं चला था। जब अकलतरा पुलिस ने बच्चे की फोटो लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तो उसकी पहचान हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।