{"_id":"68c303129ed13d7b6c05eb93","slug":"case-filed-against-satish-yadav-and-25-others-for-extortion-from-sand-and-gravel-traders-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: रेत-गिट्टी कारोबारी से उगाही मामले में सतीश यादव समेत 25 पर केस, 3 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: रेत-गिट्टी कारोबारी से उगाही मामले में सतीश यादव समेत 25 पर केस, 3 आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा में रेत-गिट्टी व्यवसायी लक्ष्मी प्रसाद यादव से उगाही और हमले के मामले में सतीश यादव उर्फ बाटा समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनीष हंसेलिया, उमाशंकर यादव और राम केवट को हिरासत में लिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा में रेत-गिट्टी व्यवसायी से उगाही और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना जांजगीर क्षेत्र में कुख्यात बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Trending Videos
घटना 9 सितंबर की रात की है। लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ नवधा से आरोपियों ने रेत-गिट्टी की खरीदी-बिक्री में कमीशन मांगा। मना करने पर आरोपी हथियार लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लक्ष्मी प्रसाद पर हमला किया। ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष हंसेलिया, उमाशंकर यादव और राम केवट को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपियों में राजेंद्र पटेल, सतीश यादव उर्फ बाटा और बल्ली उर्फ प्रांजल यादव प्रमुख हैं।
एसपी विजय कुमार पांडेय और एएसपी उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 191(1), 191(3), 308(2), 296, 351(2), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।