{"_id":"6690c15c3523494ae802ee5b","slug":"accused-of-misdeed-minor-girl-arrested-2024-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Jul 2024 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम जिला पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक मुख्य आरोपी है, वहीं चार लड़के उसके दोस्त हैं। जिन्होंने उसका साथ दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिला पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक मुख्य आरोपी है, वहीं अन्य चार लोगों ने लड़की को भगाने में उसका साथ दिया। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि पीड़िता के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई है।

Trending Videos
उन्होंने अपने शिकायत में बताया कि बीते साल में निलेश सोनवानी, कार्तिक राम सोनवानी, संतोष सोनवानी, नंदलाल सोनवानी व भगवती मरावी द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गए थे। मुख्य आरोपी निलेश सोनवानी ने चार दिन तक जबरदस्ती अपने घर में उसे रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की को भगाने में निलेश का साथ अन्य चार ने दिया। इसके बाद हाल में ही 8 जुलाई 2024 को पीड़िता को रात में उठाकर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि बीते साल चार दिसंबर 2023 को आरोपी निलेश और उसके परिवार वाले पीड़िता को निलेश से शादी कराने का झांसा देकर अपने घर भेड़ागढ़ ले गए। आरोपी निलेश सोनवानी ने पीड़िता के साथ मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। बाद में लड़की को उसके माता-पिता के घर भेज दिया। वही 8 जुलाई पीड़िता को खेत में अकेले पाकर मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। सभी आरोपी ग्राम भेड़ागढ़ थाना कुकदूर के रहने वाले है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।