{"_id":"695b8a5f51eb8f848e064eb5","slug":"chhattisgarh-traffic-awareness-month-2026-launched-in-kabirdham-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: कबीरधाम में यातायात माह 2026 का शुभारंभ, बाइक रैली निकाली, जानें सड़क सुरक्षा पर क्या बोले ASP","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: कबीरधाम में यातायात माह 2026 का शुभारंभ, बाइक रैली निकाली, जानें सड़क सुरक्षा पर क्या बोले ASP
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम में आज से यातायात माह 2026 का आगाज हो गया है। इस अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में एक विशेष बाइक रैली निकाली गई। एक कार्यक्रम के साथ इस माह की शुरुआत हुई।
कबीरधाम में यातायात माह 2026 का आगाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में आज सोमवार से यातायात माह 2026 का शुभारंभ हो गया है। इसे लेकर शहर में हेलमेट जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। इसके पूर्व कवर्धा शहर के वीर सावरकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
Trending Videos
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी पुष्पेंद्र सिंह कहा कि यातायात माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना, आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विकसित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नागरिकों से शराब सेवन कर वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पूर्णतः पालन करने अपील की है।
विशेष रूप से युवाओं से सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी दैनिक आदत में शामिल करने का आह्वान किया। सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं।
उन्होंने गति सीमा का पालन करने, ओवरटेकिंग में सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सदैव साथ रखने की समझाइश दी। कार्यक्रम के दौरान शहर में आयोजित केपीएल प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता टीम को हेलमेट वितरित किए गए, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हेलमेट केवल कानूनी औपचारिकता नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी साधन है।