{"_id":"695be455b4751966bb076bed","slug":"encroachment-removed-from-government-land-in-chilfi-valley-in-kabirdham-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham News: चिल्फी घाटी में धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham News: चिल्फी घाटी में धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 05 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी गांव में सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटाया। शिकायतों के बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई, जिसमें मस्जिद परिसर को भी ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने इसे अतिक्रमण विरोधी कदम बताया।
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी गांव में सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया है। इस कार्रवाई के तहत मस्जिद परिसर को भी ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने इस कार्रवाई को भूमि के अतिक्रमण से जुड़ा बताया है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, गांव के कुछ लोगों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने स्थानीय विधायक और उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और मस्जिद का संचालन किए जाने का आरोप लगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतों के बाद, राजस्व विभाग ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, मोहम्मद इदरीश नामक व्यक्ति, जो चिल्फी का निवासी बताया गया है, को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में यह जानकारी दी गई थी कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान, दीवारें बनाकर मस्जिद का निर्माण किया गया है। मोहम्मद इदरीश से इस पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था।
नोटिस जारी होने के बाद हुई सुनवाई में, प्रशासन ने पाया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण हुआ है। इसके बाद, बुलडोजर चलाकर इस अतिक्रमण को हटाया गया और मस्जिद को भी ध्वस्त कर दिया गया।
मंडल भाजपा उपाध्यक्ष प्रकाश धारवैया ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद, उसी स्थान पर आदिवासी सम्मान और सांस्कृतिक पहचान को ध्यान में रखते हुए भगवान बिरसा मुंडा की एक भव्य मूर्ति की स्थापना जल्द की जाएगी।