{"_id":"69611b30bfadd5cd64020a83","slug":"video-in-paddy-shortage-case-in-kabirdham-in-charge-of-procurement-center-suspended-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: कबीरधाम में धान शॉर्टेज मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी सस्पेंड, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: कबीरधाम में धान शॉर्टेज मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी सस्पेंड, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस
कबीरधाम जिले के संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा में धान के शॉर्टेज (कमी) के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को इस पूरे मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित कर दी है। प्रशासन का दावा है कि बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र में धान की कमी का मुख्य कारण सूखत का है। चूहों अथवा कीड़ों द्वारा खाए जाने वाली बात नहीं है,यह सूखत के कारण है। सूखत के पिछले 5 वर्षों की तुलना करें तो 2020-21 में 3.9 प्रतिशत, 2021- 22 में 3.67 प्रतिशत, 2022-23 और 23-24 में संग्रहण नहीं किया गया। 2024-25 में 3.5 प्रतिशत सूखत पाया गया जो पिछले पांच वर्षो में सबसे कम है। गठित समिति द्वारा जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र से 22 हजार क्विंटल से अधिक धान के गायब है,इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। शुरूआत में अफसरों द्वारा कहा गया कि इसे चूहों ने खा लिया है। इस मामले में दो दिन पहले सात जनवरी बुधवार को किसान कांग्रेस ने विपणन विभाग के DMO कार्यालय का घेराव किया।आक्रोशित कार्यकर्ता चूहे पकड़ने का पिंजड़ा लेकर कार्यालय पहुंचे व प्रतीकात्मक रूप से अधिकारी को भेंट किया। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में घोटाले कोई नई बात नहीं हैं। पहले नान घोटाला जैसे बड़े मामले सामने आ चुके हैं और अब कवर्धा जिले में सात करोड़ रुपए का धान गायब होना गंभीर मामला है। संग्रहण केंद्र से इतनी बड़ी मात्रा में धान का गायब होना व उसे चूहे-दीमक पर डाल देना खुलेआम भ्रष्टाचार का संकेत है। मामले को लेकर जांच की मांग किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।