{"_id":"696112962272770707087a27","slug":"deputy-cm-arun-sao-said-that-the-sai-government-is-implementing-pm-narendra-modi-guarantees-on-the-ground-in-k-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को धरातल पर उतार रही है साय सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को धरातल पर उतार रही है साय सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 09 Jan 2026 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 19 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपए के विभिन्न विकास, निर्माण कार्य की बड़ी सौगात दी।
डिप्टी सीएम अरुण साव व अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 19 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपए के विभिन्न विकास, निर्माण कार्य की बड़ी सौगात दी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विकास कार्य का भूमिपूजन, लोकार्पण किया।
Trending Videos
इस मौके पर अरुण साव ने नगरीय निकायों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी घोषणा करते हुए 4 करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात दी। इसमें पंडरिया नगर के लिए 2 करोड़, इंदौरी व पांडातराई नगर पंचायत के लिए 1-1 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की। सभा को संबोधित करते हुए कहा अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर बसे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंडरिया विधानसभा में स्वीकृत ये कार्य शिक्षा, खेल, सड़क, पेयजल व नागरिक सुविधाओं को नई मजबूती देंगे और क्षेत्र की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार पीएम मोदी की गारंटियों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। महिलाओं, युवाओं, भूमिहीन मजदूरों व किसानों से किए गए वादों को भी पूरा किया जा रहा है। पीएससी घोटाले में शामिल दोषी आज जेल में हैं, जो सरकार की पारदर्शिता और सख्ती को दर्शाता है।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा को लगभग लगभग 20 करोड़ रुपए के विकास कार्य की बड़ी सौगात मिली है। यह सभी कार्य बीते दो वर्ष के भीतर स्वीकृत हुए और आज उनका विधिवत लोकार्पण किया गया। सरकार का नारा “हम बनाएंगे, हम ही संवारेंगे” आज पूरी तरह चरितार्थ हो रहा है। जिन कार्य का भूमि पूजन हुआ था, आज उन्हीं कार्यों का लोकार्पण होना सरकार की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।