{"_id":"650c5a1f6c5ee39f5c062425","slug":"chhattisgarh-weather-rivers-and-drains-are-in-spate-due-to-heavy-rains-in-kabirdham-2023-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh Weather: कबीरधाम में फिर भारी बारिश, बिलासपुर-कवर्धा हाईवे बंद; पुल पर खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh Weather: कबीरधाम में फिर भारी बारिश, बिलासपुर-कवर्धा हाईवे बंद; पुल पर खतरा
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 21 Sep 2023 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Chhattisgarh Weather: कबीरधाम जिले में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। वहीं 24 घंटे से बिलासपुर-कवर्धा हाईवे बंद है। साथ ही पुल पर बाढ़ का पानी आ गया है।

कबीरधाम में बारिश के बाद सड़कों पर पानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिले में फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिले के वनांचल क्षेत्र में दिनभर रूक-रूक कर बारिश हो रही है। यही कारण है कि मैदानी क्षेत्र के नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ रहा है। पंडरिया स्थित हरिनाला पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने से बीते 24 घंटे से बिलासपुर-कवर्धा नेशनल हाईवे बंद है।

Trending Videos
हरिनाला में पुल के ऊपर करीब 3 फिट पानी बह रहा है। इसके बाद भी दोपहर के समय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे। पुल पर बने गड्ढे में कई लोग गिर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम नहीं थी। कल शुक्रवार तक इस हरिनाला पुल पर फिर से पानी बढ़ सकता है। क्योंकि, इसके ठीक ऊपर वाले गांव रहमान कापा में शाम 7 बजे जल स्तर बढ़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संभावना है कि एक-दो घंटे में हरिनाला में और भी जलस्तर बढ़ सकता है। जंगल से नाले में लगातार पानी आ रहा है। कल शुक्रवार को भी यह सड़क बंद रहेगी। सड़क बंद होने के कारण बड़े और छोटे वाहनों को ग्राम कुंडा होकर मुंगेली-बिलासपुर जाना पड़ रहा है।
कबीरधाम जिले में मानसूनी बारिश
तहसील का नाम बारिश (मिमी में )
कवर्धा 795.2
पंडरिया 593.9
बोड़ला 594.1
सहसपुर लोहारा 709.0
रेगाखारकला 1342.0
कुंडा 642.3
पिपरिया 1004.3
औसत 811.5