{"_id":"6970c05eb3bdf1dd38009c20","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3865827-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : घरेलू विवाद के बाद पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : घरेलू विवाद के बाद पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: कबीरधाम ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति जोधन साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। यह घटना 19 जनवरी की रात को ग्राम महराटोला में घटित हुई।
Trending Videos
घटना का विवरण और जांच
घटना की रिपोर्ट मृतिका लोकेश्वरी उर्फ लता साहू के पिता लेखराम साहू ने 20 जनवरी को सहसपुर लोहारा थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह वर्ष 2017 में जोधन साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था। 19 जनवरी की रात को किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस दौरान, आरोपी पति जोधन साहू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर स्टील के करछुल से जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद, आरोपी ने कीटनाशक सल्फास खिलाकर लोकेश्वरी की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, पुलिस ने मृतिका के पति जोधन साहू से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के बाद, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसने पहले करछुल से हमला किया और फिर सल्फास खिलाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
आरोपी पति जोधन साहू की स्वीकारोक्ति के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की जा रही है।