{"_id":"695f854fe8dc3e6f710b1e7a","slug":"drug-addiction-turned-the-family-into-killers-in-kanker-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशे की लत ने परिवार को बनाया हत्यारा: शख्स की प्रताड़ना से तंग पत्नी, मां, बहन और बच्चों ने कर दी हत्या, पढे़ं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे की लत ने परिवार को बनाया हत्यारा: शख्स की प्रताड़ना से तंग पत्नी, मां, बहन और बच्चों ने कर दी हत्या, पढे़ं
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
कांकेर में शराब की लत ने एक परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जहाँ पति की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी, माँ, बहन और बच्चों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांकेर में शराब की लत ने एक परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जहाँ पति की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी, माँ, बहन और बच्चों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। यह हृदयविदारक घटना कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी में हुई, जहाँ भगवान सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था।
Trending Videos
रोज़ की हिंसा और खौफ
भगवान सिंह का यह व्यवहार उसके परिवार के लिए रोज़ का दर्द बन गया था। मंगलवार को भी वह नशे में धुत होकर घर आया और पत्नी व बच्चों से मारपीट करने लगा। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो भगवान सिंह ने आक्रोश में आकर टंगिया से जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर मारना है तो आज ही मार डालो, नहीं तो मैं टंगिया से सबको खत्म कर दूंगा। इस धमकी ने वर्षों से डर और यातना सह रहे परिवार को झकझोर कर रख दिया। भय, गुस्सा और असहायता के बीच रिश्तों की मर्यादा टूट गई और परिवार ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की माँ, पत्नी, बहन, पुत्र और पुत्री को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और हत्या के पीछे की वजह शराब की लत बताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि शराब का नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि सोच, संवेदनाओं और रिश्तों को भी खत्म कर देता है, और नशे की आग में एक पूरा परिवार अपराध करने को मजबूर हो जाता है।