{"_id":"697b642e830c8b0aaf062776","slug":"naxalites-plans-thwarted-security-forces-recover-and-defuse-9-ieds-in-kanker-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: नक्सलियों की उम्मीदों में फिरा पानी, कांकेर में सुरक्षाबलों ने बरामद की 9 IED, किया डिफ्यूज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: नक्सलियों की उम्मीदों में फिरा पानी, कांकेर में सुरक्षाबलों ने बरामद की 9 IED, किया डिफ्यूज
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान नौ इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए।
आईईडी बरामद
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान नौ इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। यह बरामदगी कांकेर जिले के संवेदनशील इलाकों में से एक में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका बनी रहती है। आईईडी की बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें तत्काल डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई से एक बड़े संभावित खतरे को टाल दिया गया है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
Trending Videos
सुरक्षा अभियान और आईईडी की बरामदगी
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और उन्होंने आईईडी बिछाए हैं। इसी सूचना के आधार पर, जिले में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान, जवानों ने अत्यंत सावधानी और कुशलता से नौ आईईडी का पता लगाया। ये आईईडी विस्फोटक सामग्री से भरे हुए थे और इन्हें इस तरह से लगाया गया था कि वे किसी भी समय सक्रिय हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल डिफ्यूज कर टला बड़ा हादसा
आईईडी की बरामदगी के तुरंत बाद, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। दस्ते के विशेषज्ञों ने अत्यंत सयंम और पेशेवर तरीके से इन सभी नौ आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को रोका जा सका। सुरक्षाबलों की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की चुनौतियों को भी उजागर करती है, जहां नक्सली अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते रहते हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बरामदगी से स्थानीय लोगों में फैले भय का माहौल कम हुआ है।