{"_id":"6969039d67ce524d9a0be2db","slug":"death-of-about-three-quintals-of-fish-in-big-shiva-temple-pond-of-korba-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: तालाब में अचानक मछलियों की मौत से हड़कंप, किया गया छिड़काव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: तालाब में अचानक मछलियों की मौत से हड़कंप, किया गया छिड़काव
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
गेवरा दीपका स्थित बड़े शिव मंदिर तालाब में अचानक बीते दो दिनों के भीतर अचानक मछलियों के मौत के बाद हड़कंप मच गया है। गुरुवार की देर शाम मंदिर के पुजारी, स्थानीय और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए बचे हुए मछलियों को बचाने के प्रयास में जुटे।
तालाब में अचानक मछलियों की हुई मौत से हड़कंप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के गेवरा दीपका स्थित बड़े शिव मंदिर तालाब में पिछले दो दिनों में अचानक मछलियों की मौत से हड़कंप मच गया है। बुधवार की सुबह कुछ मरी हुई मछलियां देखी गईं, जिन्हें लोगों ने निकालकर फेंक दिया। हालांकि, गुरुवार को बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं, जिससे स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन में चिंता फैल गई। गुरुवार देर शाम पुजारी, स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और मछलियों को बचाने के प्रयास शुरू किए।
Trending Videos
ऑक्सीजन की कमी या फंगस बनी मौत का कारण
बताया जा रहा है कि तालाब में ऑक्सीजन की कमी या फंगस के कारण बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई है। अब तक करीब चार क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मंदिर समिति के प्रमुख भानु सिंह ने बताया कि बुधवार को कम संख्या में मरी मछलियों को देखकर उन्हें समझ नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को स्थिति गंभीर हो गई। मछलियों की मौत को ऑक्सीजन की कमी से जोड़ते हुए, बोर के माध्यम से तालाब में पानी डलवाया जा रहा है ताकि बची हुई मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचाव के लिए छिड़काव और पानी की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास
मछलियों को बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह और दीपका थाने के सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने बाजार से चूना, नमक और ब्लीचिंग पाउडर खरीदकर तालाब में छिड़काव किया। अभिषेक सिंह ने बताया कि डॉक्टरों और मछली विशेषज्ञों की सलाह पर पानी की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मछली विक्रेताओं से भी संपर्क किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, कन्हैया सिंह, मानसिंह बम बम और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। नगर पालिका अध्यक्ष ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। फिलहाल, मृत मछलियों को तालाब से बाहर निकाला जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। यह मंदिर क्षेत्र का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है, जहां लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।