{"_id":"6969128fdec12b114e0829f4","slug":"thnd-se-alv-aag-ki-chpet-me-do-maut-korba-news-c-1-1-noi1487-3847029-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में ठंड बनी जानलेवा: अलाव तापते समय झुलसीं दो महिलाएं, इलाज के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में ठंड बनी जानलेवा: अलाव तापते समय झुलसीं दो महिलाएं, इलाज के दौरान हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में कड़ाके की ठंड से बचने के प्रयास जानलेवा साबित हो रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलाव तापते समय आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मामलों में इलाज के दौरान पीड़िताओं ने दम तोड़ दिया।
अलाव से झुलसकर दो महिलाओं की जान गई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में कड़ाके की ठंड से राहत पाने के प्रयास में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना करतला थाना क्षेत्र के बाड़मार निवासी 57 वर्षीय गुरुवारी बाई के साथ हुई, जिन्हें अलाव से झुलसने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम उनकी मृत्यु हो गई। गुरुवारी बाई रजगामार इलाके के आमादाड की रहने वाली थीं और एक माह पहले लकवाग्रस्त होने के बाद से अस्वस्थ चल रही थीं।
Trending Videos
गुरुवारी बाई के परिजन प्रमिला अघरिया ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए 12 तारीख की शाम अपने कमरे में आग जलाकर ठंड से राहत पा रही थीं। इसी दौरान वे आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर बस्ती में भी ऐसी ही एक घटना में 38 वर्षीय रूबी देवी की ठंड से राहत पाने के लिए अलाव तापते समय कपड़े में आग लगने से मौत हो गई। यह घटना 5 तारीख को हुई थी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था, जहा 15 तारीख गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि रूबी देवी घर के पास जल रहे अलाव के पास ठंड से बचने के लिए गई थीं, तभी यह हादसा हुआ। रूबी देवी को बचाने की कोशिश कर रहे 22 वर्षीय जगदीश कुमार भी इस आगजनी में झुलस गए।