{"_id":"696dd476420dbfc1aa092470","slug":"jahr-sevan-korba-news-c-1-1-noi1487-3858236-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इंस्टा चैट से बिगड़ा रिश्ता: महिला की युवक से हुई दोस्ती, पति ने हैक किया फोन तो खुला राज; फिर खा लिया जहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंस्टा चैट से बिगड़ा रिश्ता: महिला की युवक से हुई दोस्ती, पति ने हैक किया फोन तो खुला राज; फिर खा लिया जहर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी ने पति से विवाद के बाद जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद कोरबा अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां जिंदगी-मौत से जूझ रही है। वहीं दूसरी जगह खेल-खेल में बच्ची ने कीड़े मारने की दवा खेल-खेल में उठा ली।
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है। एक मामले में, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चलते वैवाहिक जीवन में आई दरार के बाद एक महिला ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दूसरी घटना में एक बच्ची ने खेलते-खेलते जानवरों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक दवा पी ली, हालांकि समय रहते उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
इंस्टाग्राम दोस्ती बनी जानलेवा
जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में 24 वर्षीय चमेली विश्वास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चमेली और सुमित विश्वास ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं। उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल ही में चमेली की इंस्टाग्राम पर किसी अन्य युवक से दोस्ती हो गई।
इस बात की भनक जब पति सुमित को लगी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ समय के लिए चमेली मायके चली गई थी, लेकिन सुलह के बाद वह वापस लौट आई। इसके बावजूद, महिला युवक से बात करती रही। पति ने शक के आधार पर उसका मोबाइल हैक कर लिया और उनकी बातचीत का पता चलने पर फिर से विवाद गहरा गया। इसी बीच, महिला ने जहर पी लिया। पुलिस ने पति और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेल-खेल में बच्ची ने पी ली कीटनाशक दवा, बाल-बाल बची
वहीं, सिविल लाइन थाना अंतर्गत गोकुलनगर में एक दो वर्षीय बच्ची कनैया शर्मा ने खेलते-खेलते जानवरों के घाव पर लगने वाली कीड़े मारने की दवा पी ली। पिता कनैया शर्मा काम पर थे, तभी घर से फोन आया कि बच्ची ने दवा उठा ली है। वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों की जांच में पता चला कि बच्ची ने दवा का सेवन नहीं किया, बल्कि यह उसके शरीर पर लगी थी, जिससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना तब हुई जब बच्ची घर में खेल रही थी और उसके परिजन अन्य कामों में व्यस्त थे। पिता ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को कभी अकेला न छोड़ें और उनकी निगरानी में रखें ताकि ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।
Trending Videos
इंस्टाग्राम दोस्ती बनी जानलेवा
जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में 24 वर्षीय चमेली विश्वास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चमेली और सुमित विश्वास ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं। उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल ही में चमेली की इंस्टाग्राम पर किसी अन्य युवक से दोस्ती हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बात की भनक जब पति सुमित को लगी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ समय के लिए चमेली मायके चली गई थी, लेकिन सुलह के बाद वह वापस लौट आई। इसके बावजूद, महिला युवक से बात करती रही। पति ने शक के आधार पर उसका मोबाइल हैक कर लिया और उनकी बातचीत का पता चलने पर फिर से विवाद गहरा गया। इसी बीच, महिला ने जहर पी लिया। पुलिस ने पति और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेल-खेल में बच्ची ने पी ली कीटनाशक दवा, बाल-बाल बची
वहीं, सिविल लाइन थाना अंतर्गत गोकुलनगर में एक दो वर्षीय बच्ची कनैया शर्मा ने खेलते-खेलते जानवरों के घाव पर लगने वाली कीड़े मारने की दवा पी ली। पिता कनैया शर्मा काम पर थे, तभी घर से फोन आया कि बच्ची ने दवा उठा ली है। वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों की जांच में पता चला कि बच्ची ने दवा का सेवन नहीं किया, बल्कि यह उसके शरीर पर लगी थी, जिससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना तब हुई जब बच्ची घर में खेल रही थी और उसके परिजन अन्य कामों में व्यस्त थे। पिता ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को कभी अकेला न छोड़ें और उनकी निगरानी में रखें ताकि ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।