कोरबा: अलाव की चपेट में आने से मंशीदास की मौत, ठंड से बचने के लिए घर में अलाव लगाता था परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:08 PM IST
सार
कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम बडमार में मंशीदास महंत 72 वर्ष निवास करता था। उसके साथ ही सात पुत्र व पत्री भी रहते थे। वे प्रतिदिन ठंड से बचने घर में ही अलाव लगाते आ रहे थे।
विज्ञापन
अलाव की चपेट में आने से एक की मौत
- फोटो : अमर उजाला