सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Seven masterminds and buyers arrested main accused lived in a hut in the forest family thought he was dead in

कोरबा: सात मास्टर माइंड समेत खरीदार गिरफ्तार, जंगल में कुटिया बनाकर रहता था मुख्य आरोपी, परिजनों ने समझा मरा

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 17 Nov 2025 08:07 PM IST
सार

कोरबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 14 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं। आरोपियों ने SECL के रोलर की चोरी भी स्वीकार की है।

विज्ञापन
Seven masterminds and buyers arrested main accused lived in a hut in the forest family thought he was dead in
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 14 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं। आरोपियों ने SECL के रोलर की चोरी भी स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही 14 मोटरसाइकिल6 नग चोरी के SECL के रोलर जब्त दीपका थाना पुलिस ने किया है। मुख्य आरोपी- 27 वर्षीय जयसिंह पटेल,अनस खान,शिवचरण, रामप्रसाद,रोहिदास,लालजी यादव,इमरान अंसारी को गिरफ्तार कट रिमांड पर भेजा गया है।

Trending Videos


बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले secl दीपका खदान में रोलर चोरी होने की शिकायत दीपका थाना पुलिस से की गई थी जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जानकारी मिली कि दीपका खदान के पास पेड़ों के बीच कुटिया बनाकर एक युवक रहता है युवक का नाम जयसिंह पटेल है और कोहड़िया का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उससे पूछताछ शुरू की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए बताया जा रहा है कि युवक की ना तो आधार कार्ड है और ना ही पैन कार्ड पिछले 10 साल से खदान के आसपास घूमता फिरता था और खा पीकर कहीं भी सो जाता था कड़ाई से पूछताछ की गई तब पता चला कि खदान में रोलर की चोरी के  अलावा उसने कुसमुंडा थाना और दीपका और सर्वमंगला चौकी इलाके में कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस मामले में उसके सहयोगी दो युवक गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने खरीदार तीन लोगों को भी पड़ा है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पकड़े गए युवक के दो सहयोगी समय तीन खरीदार को आरोपी बनाया गया है जो अलग-अलग क्षेत्र में बाइक चोरी कर बेचता था। पकड़ा गया मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल के खिलाफ पहले से 10 मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जब उसके परिजनों को सूचना दी गई जानकारी मिली कि पिछले 10 साल से वह घर ही नहीं आए हैं और उसे मरा हुआ समझकर चल रहे थे। बचपन से ही अपराध करते आ रहा है।

बताया जा रहा है की चोरी करने के बाद उसे आसपास पड़ोसी जिले में बाइक को बेच दिया करता था। और जयसिंह पटेल चोरी हुए बाइक को बेचने के बाद  अच्छे कपड़े पहन कर मोबाइल में लड़कियों से बातचीत किया करता था और खुद को अच्छे पहुंचे और खानदानी बताता था जहां काम से कम आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा था और उसे बातचीत किया करता था यही नहीं उन्हें फोन पर पैसे भी दिया करता था। युवतियों से मीठे-मीठे प्यार की बातें करता था। उसके मोबाइल पर अधिकांश लड़कियों का ही नंबर सेव था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed