{"_id":"697a148d867fd2b802005768","slug":"mantri-lakhn-laal-devangan-ka-aan-da-spaat-ekshn-korba-news-c-1-1-noi1487-3888649-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: मंत्री लखन लाल देवांगन के हस्तक्षेप से खुला रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग, जनसुविधा बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: मंत्री लखन लाल देवांगन के हस्तक्षेप से खुला रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग, जनसुविधा बहाल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को एचटीपीपी कॉलोनी से रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग को उत्पादन कंपनी द्वारा बंद किए जाने की शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया।
korba
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को एचटीपीपी कॉलोनी से रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग को उत्पादन कंपनी द्वारा बंद किए जाने की शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल उत्पादन कंपनी के अधिकारियों से बात कर जेसीबी की मदद से मार्ग को खुलवाया।
Trending Videos
जनहित की मांग पर तत्काल कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने मंत्री लखन लाल देवांगन से मिलकर इस मार्ग को खुलवाने की गुहार लगाई थी। बस्ती वासियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंत्री देवांगन बुधवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने उत्पादन कंपनी के मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों को जनहित को सर्वोपरि रखने का निर्देश देते हुए बंद मार्ग को तुरंत खोलने के आदेश दिए। मंत्री के निर्देशों के तुरंत बाद कंपनी के अधिकारी हरकत में आए और जेसीबी मशीन से मार्ग से मिट्टी और मलबा हटाकर रास्ता साफ कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भविष्य में आवागमन सुगम बनाने पर जोर
मंत्री देवांगन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्लांट से लगी बस्तियों में रहने वाले लोगों को भविष्य में आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखकर निर्णय लिए जाएं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मार्ग बंद होने से उन्हें काफी दूरी तय कर घूम कर जाना पड़ता था, जिससे स्कूली छात्र, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग काफी परेशान थे। इस मार्ग का उपयोग लोग कई साल से कर रहे थे और इसके बंद होने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। मंत्री के हस्तक्षेप से अब इस समस्या का समाधान हो गया है और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।