सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   District Commandant Anuj Ekka transferred from Korba In case of dismissed home guard suicide attempt

बर्खास्त होमगार्ड आत्महत्या कोशिश मामला: जिला सेनानी अनुज एक्का हटाए गए, प्रशासन का बड़ा फैसला; हालत गंभीर

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 27 Jan 2026 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार

नगर सेना (होमगार्ड) के बर्खास्त जवान की आत्महत्या की कोशिश के मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला सेनानी अनुज एक्का को कोरबा से हटा दिया गया है। उनकी जगह जांजगीर जिले के जिला सेनानी योग्यता साहू को कोरबा जिले का नगर सेना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

District Commandant Anuj Ekka transferred from Korba In case of dismissed home guard suicide attempt
नगर सेना के जवान धरने पर बैठे हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बर्खास्तगी से आहत नगर सेना के एक जवान द्वारा आत्महत्या की कोशिश के गंभीर मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस घटना के विरोध में नगर सेना के जवान न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला सेनानी अनुज एक्का को कोरबा से हटा दिया गया है। उनकी जगह जांजगीर जिला सेनानी योग्यता साहू को कोरबा जिले के नगर सेना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Trending Videos


जवान की गंभीर हालत
घटना की जानकारी के अनुसार, नगर सेना के पीड़ित जवान संतोष पटेल ने कलेक्टर परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा से रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि संतोष पटेल ने जहर सेवन से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जवान का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा लगातार दबाव और प्रताड़ना के चलते उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

नगरसेन कार्यालय परिसर में हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रहे नगर सेना के जवान पीड़ित संतोष पटेल की तत्काल बहाली, जिला सेनानी के तबादले और दोषी अधिकारी जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 

उनका कहना है कि जब तक संतोष पटेल को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने यह भी याद दिलाया कि कुछ दिन पहले ही जिला सेनानी के खिलाफ महिला सैनिकों ने भी प्रताड़ना के संबंध में आंदोलन किया था, जिससे विभाग के भीतर असंतोष की स्थिति पहले से ही बनी हुई है। इस मामले ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी धरने पर बैठे जवानों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं और उनके आंदोलन को समर्थन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed