{"_id":"697629a9694497c6180e1df8","slug":"mantri-krenge-dhvjarohandulhn-ki-tarah-chauki-korba-news-c-1-1-noi1487-3881278-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष समारोह की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे।
korba
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष समारोह की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे। वे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली आकर्षक झांकियों का अवलोकन करेंगे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन के साथ प्रातः 08:59 बजे होगा, जिसके तुरंत बाद ध्वजारोहण, सलामी और राष्ट्रगान का कार्यक्रम संपन्न होगा।
विस्तृत कार्यक्रम अनुसूची
समारोह की विस्तृत रूपरेखा के अनुसार, प्रातः 09:03 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और हर्ष फायर होगा। इसके पश्चात, 09:12 बजे परेड का मार्च पास्ट, 09:30 बजे परेड की समीक्षा और सलामी, और 09:32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। रंगीन गुब्बारों के उड़ान के साथ ही परेड का प्रस्थान होगा और परेड कमाण्डरों का परिचय कराया जाएगा। 10:05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमाण्डरों की छायाचित्र खींची जाएगी। शहीद परिवारों के सम्मान के उपरांत 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 10:45 बजे विभागीय झांकियों का प्रदर्शन होगा, जिसके बाद 11:00 बजे सम्मान एवं पुरस्कार वितरण तथा 11:10 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सर्वमंगला चौकी को गुब्बारों और झालरों से सजाकर दुल्हन की तरह तैयार किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि शहर के चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी गहन जांच की जा रही है। देर रात थानों द्वारा अलग से पेट्रोलिंग की जाएगी। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट तैयार किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के लिए लगभग 200 से 250 जवानों को तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गणतंत्र दिवस का यह महत्वपूर्ण अवसर शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो।
Trending Videos
विस्तृत कार्यक्रम अनुसूची
समारोह की विस्तृत रूपरेखा के अनुसार, प्रातः 09:03 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और हर्ष फायर होगा। इसके पश्चात, 09:12 बजे परेड का मार्च पास्ट, 09:30 बजे परेड की समीक्षा और सलामी, और 09:32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। रंगीन गुब्बारों के उड़ान के साथ ही परेड का प्रस्थान होगा और परेड कमाण्डरों का परिचय कराया जाएगा। 10:05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमाण्डरों की छायाचित्र खींची जाएगी। शहीद परिवारों के सम्मान के उपरांत 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 10:45 बजे विभागीय झांकियों का प्रदर्शन होगा, जिसके बाद 11:00 बजे सम्मान एवं पुरस्कार वितरण तथा 11:10 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सर्वमंगला चौकी को गुब्बारों और झालरों से सजाकर दुल्हन की तरह तैयार किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि शहर के चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी गहन जांच की जा रही है। देर रात थानों द्वारा अलग से पेट्रोलिंग की जाएगी। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट तैयार किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के लिए लगभग 200 से 250 जवानों को तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गणतंत्र दिवस का यह महत्वपूर्ण अवसर शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो।