{"_id":"69761206c1669907a000e1ee","slug":"5-yuvak-aaur-yuvti-pkde-gye-korba-news-c-1-1-noi1487-3880323-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: बस्ती में संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़, पांच महिला और तीन युवक संदिग्ध हालत में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: बस्ती में संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़, पांच महिला और तीन युवक संदिग्ध हालत में गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की टीम ने एक मकान में दबिश देकर पांच महिला और तीन युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया।
korba
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की टीम ने एक मकान में दबिश देकर पांच महिला और तीन युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से मकान में चल रही संदिग्ध गतिविधियों और हंगामों की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
Trending Videos
बस्तीवासियों की शिकायत पर पुलिस की तत्परता
स्थानीय बस्तीवासियों ने पुलिस को लंबे समय से सूचना दी थी कि एक मकान में युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है और वहां संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। निवासियों के अनुसार, मकान से आए दिन गाली-गलौज और हंगामे की आवाजें आती थीं, जिससे माहौल खराब हो रहा था और बच्चों की स्कूल आते-जाते समय परेशानी होती थी। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छापामार कार्रवाई में संदिग्धों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक लखन पटले और सीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस की टीम ने शनिवार को मकान में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान, पुलिस ने मकान के भीतर से पांच महिला और तीन युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। पकड़े गए सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां गहन पूछताछ के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
पार्षद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वार्ड नंबर 36 के पार्षद अजय गोड ने बताया कि उनके वार्ड में लंबे समय से संचालित हो रही इन संदिग्ध गतिविधियों के कारण निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी और आसपास का माहौल भी बिगड़ रहा था। पार्षद ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया और पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने पुष्टि की कि बस्तीवासियों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।