कोरबा में बाइक पेट्रोलिंग: हेलीपैड मैदान में चल रहा प्री-वेडिंग शूट रुकवाया, दूल्हा-दुल्हन से पूछताछ
कोरबा में बाइक पेट्रोलिंग के दौरान मानिकपुर क्षेत्र के हेलीपैड में खुले मैदान में चल रहा प्री-वेडिंग शूट पुलिस ने रुकवाया। आग जलाकर शूट किए जाने पर पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन सहित युवकों से पूछताछ कर चौकी ले जाकर कार्रवाई की।
विस्तार
कोरबा जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर 25 जनवरी से बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई। रविवार देर शाम छह बाइकों पर सवार पुलिस टीम शहर में रवाना हुई। इस पेट्रोलिंग की कमान खुद कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने संभाली और बाइक पर सवार होकर टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी।

पेट्रोलिंग टीम सबसे पहले घंटाघर स्थित टी बार पहुंची, जहां कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने वहां दुकानदारों और आसपास खड़े युवकों से पूछताछ की और शांति बनाए रखने की समझाइश दी। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे छह बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

इसके बाद बाइक पेट्रोलिंग टीम मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हेलीपैड मैदान पहुंची, जहां कार से आए कुछ युवक खुले मैदान में आग जलाकर प्री-वेडिंग शूट कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शूट रुकवाया और युवकों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत संबंधित लोगों को मानिकपुर चौकी ले जाकर आगे की कार्रवाई की जानकारी दी।

सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि बाइक पेट्रोलिंग का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखना, उनके ठिकानों पर दबिश देना और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। साथ ही दुकानदारों को भी समय पर दुकान बंद करने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की समझाइश दी गई है।