{"_id":"69771d8080dd0dfe0e00ee59","slug":"dismissed-home-guard-attempted-suicide-by-consuming-poison-at-collectorate-on-republic-day-in-korba-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: गणतंत्र दिवस पर बर्खास्त होमगार्ड ने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश, कलेक्ट्रेट में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: गणतंत्र दिवस पर बर्खास्त होमगार्ड ने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश, कलेक्ट्रेट में हड़कंप
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में बर्खास्त नगर सैनिक संतोष पटेल ने जहर का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे हड़कंप मच गया। सुसाइड नोट में डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है, जवान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर सेना के जवान संतोष पटेल ने विभाग में कथित मानसिक प्रताड़ना और बर्खास्तगी की धमकी से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल देखा गया।
Trending Videos
जवान ने लगाए गंभीर आरोप
संतोष पटेल के पास से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर लगातार मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पटेल का कहना है कि वे उत्पीड़न और अन्याय से मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी समस्याओं को पूर्व में जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उन्हें अकेले में बुलाकर मानसिक दबाव बनाया गया और बर्खास्त करने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशाखा समिति में भी दर्ज हुई थी शिकायत
यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले जिला सेनानी के खिलाफ महिला नगर सैनिकों ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न के आरोप में विशाखा समिति में शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी एक नगर सैनिक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आ चुका है, जो इस स्थिति को और गंभीर बनाता है।
प्रशासन ने जांच का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। डॉक्टरों की टीम जवान की निगरानी कर रही है और उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।