{"_id":"6927ef68d321edb7470448cc","slug":"police-arrested-three-accused-in-the-case-of-assault-on-a-youth-on-bharatmata-highway-in-korba-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba Crime: युवक से बेरहमी से मारपीट कर की लूटपाट, पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba Crime: युवक से बेरहमी से मारपीट कर की लूटपाट, पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:58 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कोरबा के भारतमाता हाईवे पर युवक को रोककर मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना उरगा थाना अंतर्गत उरगा-बिलासपुर भारतमाता हाईवे पर 2 दिन पहले हुई थी।
Trending Videos
तरदा-अकराबपाली टोल प्लाजा के पास बाइक से घर जा रहे युवक कोरबा मोती सागर पारा निवासी प्रितिश मिश्रा को 4-5 युवकों ने रोक लिया था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। वहीं, उसके जेब से 2 हजार रुपये और उसका मोबाइल लूट लिया गया। युवक को अधमरा होने पर हाईवे किनारे उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरज कुमार खुंटे, आकाश ज्वाला, आकाश लहरे और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।