सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   The Chhattisgarh Kranti Sena staged a protest demanding recruitment in a private company several people were a

कोरबा: निजी कंपनी में भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया आंदोलन, कई लोग गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 06 Dec 2025 02:32 PM IST
सार

पश्चिम क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को एक निजी कंपनी में प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन करने पहुंचे।

विज्ञापन
The Chhattisgarh Kranti Sena staged a protest demanding recruitment in a private company several people were a
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया आंदोलन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को एक निजी कंपनी में प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन करने पहुंचे। लेकिन आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर कुसमुंडा थाने ले जाया गया।

Trending Videos


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उक्त निजी कंपनी द्वारा पूर्व में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था, परंतु कंपनी ने न तो पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की और न ही सूचीबद्ध स्थानीय वाहन चालकों को नियुक्त किया। इसके विपरीत, अन्य राज्यों से लगातार वाहन चालक बुलाकर काम कराए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में गहरा असंतोष व्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन के सदस्य एक निजी कंपनी का गेट जाम करने पहुँचे थे। आंदोलन को रोकने के लिए पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में बैठाया और उन्हें कुसमुंडा थाना ले जाया गया, जहाँ उनकी पूछताछ जारी है। संगठन ने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही अनुचित और अलोकतांत्रिक है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के संबंध में ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है। 

इस घटना की जानकारी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, एसईसीएल प्रबंधन और निजी कंपनी को भेजे गए पत्र में भी दी थी। स्थानीय युवाओं का कहना है कि अब समय आ गया है जब रोजगार को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। एसईसीएल खदान में नीलकंठ कंपनी काम कर रही है जिसमें स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन कंपनी के द्वारा बाहरी लोगों की भर्ती की जारी है वह स्थानीय लोगों को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा है जिसे लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है।

एक ही निजी कंपनी नहीं है ऐसे कई कंपनी है जहां स्थानीय लोगों को रोजगार नियम के तहत दिया जाना है लेकिन कंपनी खुद के कर्मचारी रखते हैं और स्थानीय लोगों को वंचित रखते हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कुसमुंडा थाना परिसर के बाहर भी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के अन्य सदस्य और समर्थक एकत्रित होने लगे हैं और स्थिति पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed