{"_id":"69352e00f956724d7305876b","slug":"two-people-including-forest-department-ranger-injured-in-korba-road-accident-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, रेंजर और चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, रेंजर और चालक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 07 Dec 2025 01:04 PM IST
सार
कोरबा के पसान क्षेत्र में हाथी दिखने की सूचना पर लौटते समय रेंजर की स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में रेंजर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
सड़क हादसे में रेंजर सहित दो घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में चालक और वन विभाग के रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि पसान रेंजर को पिपरिया क्षेत्र में हाथी आने की सूचना मिली थी। इसके बाद रेंजर मनीष सिंह और ड्राइवर स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके पर पहुंचे, जहां हाथियों पर नजर रख रहे ग्रामीणों को पास न जाने और हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथी मित्र दल लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए था। वहीं रविवार तड़के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इसमें चालक और रेंजर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया। रेंजर के सीने और हाथ पर चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड में एक बेबी एलिफेंट भी है, जिसके चलते हाथी काफी आक्रामक हैं और आसपास किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के अनुसार हाथियों का झुंड लगातार इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।