{"_id":"693531b9d326fa3e3809a6d6","slug":"youth-killed-his-girlfriend-in-hotel-after-refusing-marry-her-in-korba-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में हत्या का खुलासा: होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर की हत्या...कर रहा था ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में हत्या का खुलासा: होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर की हत्या...कर रहा था ये मांग
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 07 Dec 2025 01:20 PM IST
सार
कोरबा के होटल चंदेला में युवती की मौत का राज सामने आ गया है। प्रेमी ने शादी करने के दबाव में उसका गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा पुलिस ने होटल चंदेला के कमरे में मिली युवती की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है। युवती की मौत जहर सेवन से नहीं हुई थी। बल्कि उसके ही प्रेमी ने शादी के लिए दबाव बनाने पर तैश में आकर गला घोंटकर हत्या की थी। वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
Trending Videos
कोतवाली अन्तर्गत मुख्य मार्ग में होटल चंदेला स्थित है। जहां गुरूवार की दोपहर युवक युवती पहुंचे थे। दोनों कमरा नंबर 207 में ठहरे थे। शुक्रवार की दोपहर होटल का कर्मचारी कमरे में पहुंचा तो युवती की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसके साथ आया युवक पहले ही गायब हो चुका था। घटना की सूचना मिलते एएसपी नीतिश ठाकुर और सीएसपी कोरबा मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके का बारिकी से निरीक्षण किया। तत्पश्चात मामले से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया। उनके निर्देश एएसपी ठाकुर व सीएसपी श्री एक्का के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान युवती के साथ एक युवक के आने की बातें सामने आई। जिससे मामला संदिग्ध हो गया।