सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   108 ambulance service employees have not received their salaries in Korba

कोरबा: 108 के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, तीन दिन में वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 08 Dec 2025 06:02 PM IST
सार

कोरबा जिले के दूरदराज क्षेत्र में रहने वालों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 108 की उपलब्ध सेवा बाधित हो सकती है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर कहा है कि यदि तीन दिन के भीतर उनका वेतन नहीं दिया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

विज्ञापन
108 ambulance service employees have not received their salaries in Korba
108 के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा जिले के दूरदराज क्षेत्र में रहने वालों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 108 की उपलब्ध सेवा बाधित हो सकती है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर कहा है कि यदि तीन दिन के भीतर उनका वेतन नहीं दिया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कोरबा जिलेको स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाली 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी  इन दिनों काफी परेशान है। 11 एंबुलेंस के जरिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले इन कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें ढाई माह से वेतन ही नहीं मिला उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

Trending Videos

  
108 के कर्मचारियों ने बताया की वेतन न मिलने और अन्य समस्याओं से कोरबा कलेक्टर को वाकिफ कराया गया लेकिन राहत नहीं मिली। एक बार फिर उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि वेतन दिलवाया जाए वरना तीन दिन बाद सभी हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जय अंबे नामक कंपनी 108 के जरिए सेवा प्रदान कर रही है कंपनी द्वारा कर्मचारियों को सिर्फ 9910 रुपए वेतन दिया जाता है और बदले में 12 घंटे तक ड्यूटी करनी होती है। इन कर्मचारियों का यह भी आरोप है की कंपनी एंबुलेंस का मेंटेनेंस नहीं करवा रही है जिसके कारण इसके जरिए सेवा प्रदान करना जोखिम भरा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


108 के चालक चंद्र प्रकाश सिदार ने बताया कि पिछले ढाई माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है 108 के संचालन कर रही जय अंबे कंपनी के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई लेकिन उन्होंने कहा कि समय आएगा तो मिलेगा काम करना है तो करो नहीं तो जा सकते हो। 108 में काम करने वाली emt रामेश्वरी कंवर ने बताया कि 6 महिला स्टाफ है जो इस कंपनी में अपनी सेवाएं दे रही सभी पारिवारिक जीवन जी रहे हैं और वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर वेतन समय पर नहीं मिला तो निश्चित ही कुछ दिनों बाद सभी कर्मचारियों ने काम छोड़ने का फैसला किया है।

बहरहाल सिर्फ पैसे कमाने में  भिडी जय अंबे नामक कंपनी  पर उनके ही कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं। वेतन के साथ ही एंबुलेंस का रखरखाव न किया जाना कंपनी के सिर्फ दोहन की नीति उजागर होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed