{"_id":"696028d75e56ed2e6d0c5ed4","slug":"chhattisgarh-question-paper-sparks-uproar-in-government-school-exam-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: स्कूल की परीक्षा में एक सवाल पर बवाल, प्रश्नपत्र में कुत्ते के नाम का विकल्प देख भड़कीं भावनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: स्कूल की परीक्षा में एक सवाल पर बवाल, प्रश्नपत्र में कुत्ते के नाम का विकल्प देख भड़कीं भावनाएं
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:35 AM IST
विज्ञापन
सार
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जिला प्रमुख हर्षवर्धन चंद्राकर ने ऐसे सवाल बनाने वालों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी पेपर के सवाल को लेकर हंगामा मच गया है। दरअसल, बुधवार को कक्षा चार की छमाही परीक्षा में पूछे गए बहुविकल्पीय सवाल में छात्रों को मोना के कुत्ते का नाम बताने को कहा गया था। इसके जवाब में दिए चार विकल्पों में बाला, शेरू, कोई नहीं और राम नाम थे।
Trending Videos
इस सवाल को लेकर संगठन विरोध में उतर आए। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जिला प्रमुख हर्षवर्धन चंद्राकर ने ऐसे सवाल बनाने वालों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है। विहिप ने बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विजय कुमार लहरे के सामने प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विहिप जिला प्रमुख चंद्राकर ने कहा कि परीक्षाओं में ऐसे सवाल अनुचित हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। डीईओ ने खेद जताते हुए भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। लहरे ने बताया, मूल प्रश्न पत्र के बजाय एक अलग प्रश्न पत्र प्रिंट हो गया। संज्ञान में आते ही विकल्प को तुरंत हटा दिया गया।