सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Mahasamund News ›   Union Minister Gajendra Shekhawat visits historical and archaeological city of Sirpur

Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का सिरपुर दौरा, अधिकारियों संग पुरातात्विक स्थलों का निरीक्षण

अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी सिरपुर का दौरा किया। उन्होंने लक्ष्मण मंदिर, आनंद प्रभु कुटी विहार, तीवरदेव विहार, सुरंग टीला सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर संरक्षण कार्यों की समीक्षा की और पर्यटन सुविधाओं के विकास पर जोर दिया।

Union Minister Gajendra Shekhawat visits historical and archaeological city of Sirpur
गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिरपुर का किया दौरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने महासमुंद जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक राजू सिन्हा के साथ सिरपुर के लक्ष्मण देवालय, आनंद प्रभु कुटी विहार, तीवरदेव विहार, सुरंग टीला और स्थानीय हाट बाजार का निरीक्षण किया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक प्रभास कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

Trending Videos


केंद्रीय मंत्री ने सिरपुर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह स्थल भारत की प्राचीन धरोहर का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरातात्विक स्थलों की मूल संरचना को सुरक्षित रखते हुए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाए। पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर सड़क, साइन बोर्ड, सूचना केंद्र और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व धरोहर में शामिल कराने के प्रयास और कनेक्टिविटी पर जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिरपुर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यहां आकर गौरव की अनुभूति हो रही है और सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल कराने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह ऐतिहासिक, पुरातात्विक और आध्यात्मिक नगरी हमारे समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसके संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने गंधेश्वर मंदिर पहुंचकर गंधेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना भी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed