{"_id":"6811e8f61069e1df9a093008","slug":"marriage-of-101-couples-in-kabirdham-on-akshaya-tritiya-2025-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: अक्षय तृतीया पर कबीरधाम में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: अक्षय तृतीया पर कबीरधाम में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 30 Apr 2025 02:56 PM IST
सार
कवर्धा में अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह गांधी मैदान में संपन्न हुआ। डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
सामूहिक विवाह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कवर्धा में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गांधी मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 101 नवयुगल पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधे और अपने नए जीवन की शुरुआत की।
Trending Videos
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। वीर सावरकर भवन से सुबह 11 बजे दूल्हों की बरात निकली, जिसका पुरानी मंडी के पास स्वागत (परघौनी) के बाद बारात गांधी मैदान पहुंची। विवाह समारोह में सभी रस्में पारंपरिक तरीके से संपन्न की गईं। वर-वधू और उनके परिजनों के लिए अलग-अलग आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्था की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आयोजन न केवल सामाजिक समानता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। बुधवार शाम को कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।