{"_id":"687e628b2a4e7a8d610ea0df","slug":"murder-in-bhatapara-due-to-dispute-over-wall-construction-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: दीवार निर्माण होने के चलते भरा पानी, दो पक्षों में हुआ विवाद; लाठी-डंडों से हमला कर की युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: दीवार निर्माण होने के चलते भरा पानी, दो पक्षों में हुआ विवाद; लाठी-डंडों से हमला कर की युवक की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 21 Jul 2025 09:48 PM IST
सार
भाटापारा के मोपका गांव में दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में मनहरण और सुरजोतिन निषाद ने मनाराम निषाद पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोपका गांव में दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की है। मोपका निवासी मनाराम निषाद ने अपने घर के सामने पानी जमा होने की शिकायत की। पानी जमा पड़ोसी मनहरण निषाद (60) और उनकी पत्नी सुरजोतिन निषाद (55) द्वारा बनाई जा रही दीवार के कारण हो रहा था। इस बात पर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोपियों ने मनाराम पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। मनाराम की पत्नी कौशल्या निषाद को भी बचाव के दौरान चोटें आईं।
Trending Videos
गंभीर हालत में मनाराम को बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। 19 जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।भाटापारा ग्रामीण थाने में अपराध क्रमांक 470/2025, धारा 296, 115(1), 109(1), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मनहरण और सुरजोतिन निषाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने आवेश में हत्या करना स्वीकार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है। परिजनों ने न्याय की मांग की है, और पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।